शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी 10,100 के स्तर पर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी 10,100 के स्तर पर

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

मुंबई/भाषा। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज मजबूत के साथ कारोबार कर रहे थे।

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की भारी आमद ने बाजार की धारणा को मजबूती दी। सेंसेक्स 34,422.71 की ऊंचाई छूने के बाद 513.91 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 34,339.44 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 164.40 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 10,143.50 पर था।

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा छह फीसदी चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और एचयूएल में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़कर 33,825.53 अंक पर, और एनएसई निफ्टी 152.95 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 9,979.10 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 7,498.29 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

About The Author: Dakshin Bharat