चालू वित्त वर्ष में अभी तक 24.64 लाख करदाताओं को 88,652 करोड़ का आयकर रिफंड

चालू वित्त वर्ष में अभी तक 24.64 लाख करदाताओं को 88,652 करोड़ का आयकर रिफंड

भारतीय मुद्रा। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। आयकर विभाग ने शु्क्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अभी तक 24 लाख से अधिक करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपए से अधिक के रिफंड जारी किए हैं।

इसमें 23.05 लाख करदाताओं को जारी किया गया 28,180 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) और 1.58 लाख से अधिक करदाताओं को जारी किया गया 60,472 करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट कर शामिल है।

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से अब तक 24.64 लाख से अधिक करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपए से अधिक के रिफंड जारी किए हैं।’

‘कुल 23,05,726 मामलों में 28,180 करोड़ रुपए के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं और 1,58,280 मामलों में 60,472 करोड़ रुपए के कॉर्पोरेट रिफंड जारी किए गए हैं।’ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) व्यक्तिगत आयकर और कॉर्पोरेट कर व्यवस्था का संचालन करता है।

About The Author: Dakshin Bharat