रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपए के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपए के पार

उद्योगपति मुकेश अंबानी

नई दिल्ली/भाषा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) शुक्रवार को कारोबार के दौरान 14 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े के पार निकल गया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

कंपनी के अलग से सूचीबद्ध आंशिक चुकता शेयरों का बाजार पूंजीकरण 53,821 करोड़ रुपए है। इस तरह कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण अब 14,07,854.41 करोड़ रुपए हो गया है।

बीएसई में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर 4.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,149.70 रुपए पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है। इससे बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13,54,033.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 2,149.90 रुपए पर पहुंच गया।

About The Author: Dakshin Bharat