अनुमान से बेहतर नतीजों के चलते इंफोसिस के शेयरों में 15% का जोरदार उछाल

अनुमान से बेहतर नतीजों के चलते इंफोसिस के शेयरों में 15% का जोरदार उछाल

इंफोसिस

नई दिल्ली/भाषा। इंफोसिस के संचयी शुद्ध लाभ में पहली तिमाही के दौरान 12.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण कंपनी के शेयरों में गुरुवार को 15 प्रतिशत का जोरदार उछाल देखने को मिला। इंफोसिस के नतीजे बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं।

कंपनी के शेयर बीएसई में 14.49 प्रतिशत की तेजी के साथ एक साल के ऊपरी स्तर पर थे। इस दौरान एनएसई पर शेयर 14.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 955.50 पर थे। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में सबसे अधिक तेजी इंफोसिस में थी।

एडलवाइस रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंफोसिस के नतीजों ने अनुमानों (आय/मुनाफा) को काफी हद तक गलत साबित किया है, लेकिन सबसे सकारात्मक बात है कि वित्त वर्ष 2020-21 में आय वृद्धि का पूर्वानुमान 0-2 प्रतिशत है।

इंफोसिस ने बुधवार को बताया था कि पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12.4 फीसदी बढ़कर 4,272 करोड़ रुपए हो गया है। साथ ही कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी आय में दो प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

About The Author: Dakshin Bharat