मुंबई/भाषा। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और रिलायंस, इन्फोसिस तथा टीसीएस जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को कारोबार की शुरुआत में 400 अंक से अधिक चढ़ गया।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 423.11 अंक यानी 1.17 प्रतिशत बढ़कर 36,456.17 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 36,465.34 अंक की ऊंचाई को छू गया था।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.15 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 10,727.50 अंक पर पहुंच गया।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का शेयर मूल्य इसके तिमाही परिणाम आने से पहले तीन प्रतिशत के करीब बढ़ गया।
इसके साथ ही एक्सिस बैंक, टेक महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक में बढ़त रही। वहीं भारती एयरटेल, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।