टाटा मोटर्स का कमाल, बनाई 3 लाखवीं टियागो कार

टाटा मोटर्स का कमाल, बनाई 3 लाखवीं टियागो कार

3 लाखवीं टियागो कार

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रांड टाटा मोटर्स ने मंगलवार को गुजरात के साणंद प्लांट से 3 लाखवीं टियागो कार का निर्माण किया। साल 2016 में लॉन्च की गई टाटा टियागो को अपने शानदार डिजाइन, तकनीक और ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए काफी सराहा गया है।

कंपनी ने बताया कि यह इम्पैक्ट डिजाइन के तहत पहला उत्पाद था और बाजार में इसे लॉन्च किए जाने से पहले खास फीचर्स सम्मिलित किए गए, जिनकी वजह से इसने लोगों को खूब आकर्षित किया।

खुद में कई खूबियों को जोड़ते हुए, टियागो न केवल टाटा मोटर्स की सबसे अवॉर्डेड कार है, बल्कि यह अगस्त 2018 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बन चुकी है। इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने कार का बीएस6 संस्करण लॉन्च किया था, जिसने 4-सितारा वयस्क सुरक्षा रेटिंग हासिल कर यह उपलब्धि जोड़ी।

कंपनी ने बताया कि ड्यूल एयर बैग्स, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (सीएससी) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) सहित अनेक खूबियों से लैस टियागो अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार है।

About The Author: Dakshin Bharat