केनरा बैंक ने आकर्षक ब्याज दरों के साथ नई सावधि जमा योजना शुरू की

वरिष्ठ नागरिकों को ज़्यादा फ़ायदा


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 666 दिनों की अवधि के लिए नई सावधि जमा योजना शुरू की है। विशेष योजना 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि के लिए उपलब्ध कराई गई है।

यह योजना आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत प्रतिवर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर के साथ, 7.50 प्रतिशत तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रही है। यह किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के बीच दी जाने वाली ब्याज की उच्चतम दर है।

About The Author: Dakshin Bharat