केनरा बैंक ने तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए, शुद्ध लाभ 71.79% बढ़ा

वैश्विक व्यापार 19,00,000 करोड़ को पार कर गया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने सोमवार को 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए। उसने जून 2021 और जून 2022 की तुलना करते हुए बताया कि जून 2021 के लिए 1,177 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ के मुकाबले शुद्ध लाभ 2,022 करोड़ रुपए रहा। परिचालन लाभ 6,606 करोड़ रुपए रहा और इसमें 20.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गैर-ब्याज आय में 24.55 प्रतिशत, शुल्क आधारित आय में 17.95 प्रतिशत की वृद्धि है। आय अनुपात की लागत में 210 बीपीएस की गिरावट आई है। बैंक का वैश्विक कारोबार 11.45 प्रतिशत बढ़ा है। सकल अग्रिम में 14.47 प्रतिशत की वृद्धि तथा कृषि और संबद्ध ऋण में 18.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसी तरह आरएएम क्रेडिट में 14.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह कुल अग्रिमों का 56 प्रतिशत है। गोल्ड लोन 26.20 प्रतिशत बढ़ा। इसने 100,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया। सीएएसए जमा में 8.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई। खुदरा सावधि जमा 6.15 प्रतिशत बढ़ी हैं। सकल एनपीए अनुपात में 152 बीपीएस की कमी आई है। शुद्ध एनपीए अनुपात 98 बीपीएस घटा है।

बैंक ने 30 जून तक के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जून 2022 तक वैश्विक व्यापार 11.45 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर 1901776 करोड़ रुपए हो गया, जिसमें वैश्विक जमाराशियां 1118122 करोड़ रुपए (वर्ष-दर-वर्ष) और वैश्विक अग्रिम (सकल) रुपए 783654 करोड़ रुपए 14.47 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) थी।

जून 2022 तक बैंक की घरेलू जमा राशि 8.49 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि के साथ 1052907 करोड़ रुपए रही। बैंक का घरेलू अग्रिम (सकल) जून 2022 तक 748140 करोड़ रुपए रहा, जो 13.14 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़ा। जून 2022 तक खुदरा ऋण पोर्टफोलियो 11.56 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर 128615 करोड़ रुपए हो गया। हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो सालाना 16.03 प्रतिशत बढ़कर 75578 करोड़ रुपए हो गया।

जून 2022 में सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) अनुपात 6.98 प्रतिशत था, जबकि मार्च 2022 में 7.51 प्रतिशत, जून 2021 में 8.50 प्रतिशत था। बैंक ने प्राथमिकता क्षेत्र में लक्ष्य हासिल किया है, जो क्रमशः 40 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के मानदंड के मुकाबले 51.32 प्रतिशत और कृषि ऋण एएनबीसी के 24.22 प्रतिशत पर लक्ष्य हासिल किया है।

इस साल 30 जून तक बैंक की 9732 घरेलू शाखाएं हो गई हैं, जिनमें से 3,041 ग्रामीण, 2751 अर्ध-शहरी, 1997 शहरी और 1,943 मेट्रो के साथ 10,802 एटीएम हैं। बैंक की लंदन, दुबई और न्यूयॉर्क में 3 विदेशी शाखाएं भी हैं।

About The Author: Dakshin Bharat