किआ ने पेश की नई कार ‘कारेन्स’, अगले साल की पहली तिमाही में उतारेगी बाजार में

कंपनी ने अपनी इस कार को मनोरंजन वाहन (आरवी) श्रेणी में रखा है


गुरुग्राम/भाषा। दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी किआ ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार के लिए अपने नई कार 'कारेन्स' पेश की।

कंपनी ने अपनी इस कार को मनोरंजन वाहन (आरवी) श्रेणी में रखा है और इसे अगले वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू बाजार में उतारेगी।

किआ की 'कारेन्स' भारतीय बाजार में उसकी चौथी गाड़ी होगी। कंपनी इससे पहले सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल जैसे गाड़ियों की बिक्री कर रही है।

किआ कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हो सुंग सोंग ने विश्व स्तर पर मॉडल पेश करते हुए कहा, अपने बोल्ड डिजाइन, उच्च-प्रौद्योगिकी वाली विशेषताओं और अग्रणी सुरक्षा प्रणालियों के साथ कारेन्स पूरी तरह से एक नयी श्रेणी बनाने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि कारेन्स में एसयूवी की ताकत और बहुउद्देशीय वाहन का आकार दोनों है जो आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए एक नया खंड तैयार करेगी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat