शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,800 के पार

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी भारती एयरटेल में हुई


मुंबई/भाषा। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 506.20 अंक या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 59,813.13 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 158.40 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 17,830.05 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी भारती एयरटेल में हुई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 677.77 अंक या 1.13 प्रतिशत गिरकर 59,306.93 पर और निफ्टी 185.60 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 17,671.65 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 5,142.63 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 83.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat