मुंबई/भाषा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 53,126.73 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 142.85 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 53,067.89 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 42.25 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 15,902.60 पर था। निफ्टी ने शुरुआती सत्र में 15,915.65 की सर्वकालिक ऊंचाई को छुआ।
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एलएंडटी में गिरावट देखी गई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 226.04 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 52,925.04 पर और निफ्टी 69.90 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,860.35 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 678.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।