Dakshin Bharat Rashtramat

मेरे बच्चे पूजा और नमाज दोनों सीख रहे हैं : शाहरुख

मेरे बच्चे पूजा और नमाज दोनों सीख रहे हैं : शाहरुख

जालंधर। पंजाबी फिल्म के निर्माण की इच्छा जताते हुए हिंदी फिल्मों के अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि उनके घर में नमाज भी अदा की जाती है और पूजा भी होती है और उनके बच्चे यह दोनों सीख रहे हैं और यही मेरे परिवार की खूबसूरती भी है।अपनी आगामी फिल्म जब हैरी मेट सेजल का प्रचार करने गुरुवार की रात जालंधर आए शाहरूख खान ने भाषा से बातचीत में कहा, मेरा परिवार अपने आप में एक हिंदुस्तान है। जैसा धर्मनिरपेक्ष माहौल देश में है , वैसा ही मेरे घर में भी है। मेरे परिवार की सबसे बडी खूबसूरती यही है कि घर में पूजा भी होती है और नमाज भी पढी जाती है। बॉलीवुड में बादशाह के नाम से चर्चित शाहरुख ने कहा, दोनों एक साथ होता है। मैं नमाज सिखाता हूं और पूजा (पत्नी) गौरी सिखाती हैं। बच्चों को दोनों सीखनी पडती है। हालांकि, हमारी विचारधारा एक है और इसको लेकर कभी किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं हुआ है। यह पूछने पर कि आप सिने क्षेत्र में बुलंदियों पर हैं तो आपको लगता है कि अभी भी कुछ काम करना बाकी रह गया है, शाहरुख ने कहा, दुनिया भर में पंजाबी फिल्मों की लोकप्रियता बढ रही है और मुझे लगता है कि मौका मिलने पर मुझे भी पंजाबी सिनेमा जरूर बनाना चाहिए। पंजाबी फिल्म बनाने की तमन्ना है और मैं ऐसा जरूर करूंगा लकिन कब यह अभी नहीं कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय फिल्मों की कहानी संस्कृति के ज्यादा निकट होती है। ज़ड से जु़डी हुई होती है जबकि बालीवुड में तकनीक अधिक होता है।शाहरुख ने कहा, मैं तकनीक का इस्तेमाल करके फिल्म बनाना चाहता हूं। हमारी फिल्मों में तकनीक की बहुत कमी है और यदि ऐसा ही रहा तो हम अपने युवा दर्शकों को खो देंगे। फिल्मों का स्तर मैं अंतरराष्ट्रीय करना चाहता हूं और यह मेरी दिली ख्वाहिश है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture