किंगस्टन (जमैका)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक शतक ज़डने के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तो़ड दिया। कोहली के शतक की बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला ३-१ से जीती। एकदिवसीय क्रिकेट में यह कोहली का २८वां शतक है जिसमें से १८ उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़डे हैं। तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए २३२ पारियों में १७ शतक ज़डे थे जबकि कोहली सिर्फ १०२ पारियों में १८ शतक ज़ड चुके हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए ११६ पारियों में ११ शतक ज़डे। कोहली इसके साथ ही कैरेबिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शतक ज़डने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। इससे पहले भारतीय कप्तान के रूप में राहुल द्रवि़ड ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर शतक ज़डा था। कुल मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कोहली का चौथा शतक है। कोहली सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के मामले में तेंदुलकर (४९) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (३०) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
किंगस्टन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह हार्दिक पांड्या और केदार जाधव जैसे खिलाि़डयों के टीम में होने से खुश हैं जो निचले क्रम की बल्लेबाजी में आक्रामकता लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते। आप हार्दिक या केदार को तीसरे या चौथे नंबर पर नहीं उतार सकते और ना ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को नीचे उतार सकते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आपको विरोधी टीम का सम्मान करना ही होगा। आपको यह समझना होगा कि टीम के लिए क्या जरूरी है और उस पर अडिग रहना होगा। उन्होंने कहा, हम उन्हें आत्मविश्वास देते रहते हैं और दोनों अपना प्रभाव छो़डने को बेताब हैं। हमें उनकी क्षमता पर यकीन है और हमें खुशी है कि निचले क्रम पर हमारे पास ऐसे दो आक्रामक बल्लेबाज हैं।