नई दिल्ली। अपनी मखमली आवाज से छह दशक तक संगीत प्रेमियों को लुभाने वाली दिग्गज गायिका आशा भोंसले की यहां के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम की प्रतिमा लगाई जाएगी। यहां बनने जा रहे मोम संग्रहालय में उनकी प्रतिमा बॉलीवुड म्यूजिक जोन में लगाई जाएगी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित गायिका की यह इस किस्म की पहली प्रतिमा हांेगी। ८३ वर्षीय आशा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं, मोम प्रतिमा का लगना एक आनंददायक अनुभव है, यह मेरे लिए एकदम नया अनुभव है। मैं अपनी प्रतिमा को देखने के लिए बेताब हूं। दिल्ली में मैडम तुसाद संग्रहालय का प्रबंधन मलर्नि एंटरटेनमेंट्स करेगा, इसमें खेल, सिनेमा, राजनीति, इतिहास और संगीत जगत के ५० दिग्गजों की मोम की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।
मैडम तुसाद के दिल्ली संग्रहालय में लगेगी आशा भोंसले की मोम प्रतिमा
मैडम तुसाद के दिल्ली संग्रहालय में लगेगी आशा भोंसले की मोम प्रतिमा