अनुष्का शर्मा ने परीे का पहला लुक जारी किया

अनुष्का शर्मा ने परीे का पहला लुक जारी किया

मुंबई। अपनी पिछली होम प्रोडक्शन फिल्लौरीे में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म परीे में दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्माण उनका बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स कर रहा है। २९ वर्षीय अभिनेत्री ने अपने किरदार का पोस्टर ट्वीटर पर साझा किया। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा, परी.. पहला लुक। फिल्म की शूटिंग आज शुरू होगी। इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी अभिनय करेंगे। अनुष्का इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat