नई दिल्ली। फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भारतीय महिला टेनिस खिला़डी सानिया मिर्जा की कोर्ट पर खेलते हुए एक तस्वीर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर विवाद ख़डा कर दिया है। अपनी फिल्मों में तो कभी बयानों को लेकर कई बार विवाद ख़डा कर चुके रामगोपाल ने सानिया की टेनिस कोर्ट पर खेलते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें भारतीय खिला़डी ने स्कर्ट पहनी है। रामगोपाल ने सानिया की इस तस्वीर को इसी महीने के शुरूआत में रिलीज हुई अपनी एक शार्ट फिल्म ‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है‘ के साथ लिंक किया है जिससे टेनिस स्टार के प्रशंसकों ने नाराजगी जताई है।रामगोपाल ने सानिया की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, एक ल़डकी ने किसी से कहा कि ’’मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’’ फिल्म से उसे याद आया कि वह टेनिस में बहुत अच्छी थी लेकिन उसके पिता ने उसे खेलने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उसे खेलने के लिए स्कर्ट पहननी प़डती। यह फिल्म उन लोगों की विचारधारा को दिखाती है जो ल़डकियों को उनके यौवन को उन्हीं के खिलाफ उपयोग नहीं करने देते।रामगोपाल के इस पोस्ट और सानिया की तस्वीर को सोशल साइट पर कई लोगों ने नापंसद किया और उसके खिलाफ कई आक्रामक संदेश भी दिए हैं। वहीं सानिया के कई प्रशंसकों ने फिल्म निर्माता को आ़डे हाथों लेते हुए उन्हें छोटी मानसिकता का बताया है। सानिया ने हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है। भारतीय टेनिस खिला़डी का इस बार फ्रेंच ओपन में प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह महिला युगल के पहले ही दौर से बाहर हो गई थीं जबकि मिश्रित युगल में वह क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं। भारतीय टेनिस स्टार अब बर्मिंघम में ऐगोन क्लासिक में खेलने उतरेंगी जो वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन से पूर्व अहम अभ्यास टूर्नामेंट है।
सानिया की फोटो पोस्ट कर फंसे रामगोपाल
सानिया की फोटो पोस्ट कर फंसे रामगोपाल