मुंबई। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि टीम इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप में अपनी स्पिनरों पर काफी निर्भर है भले ही यह टूर्नामेंट इंग्लैंड एवं वेल्स में खेला जाएगा और टीम में तीन मध्यम गति की गेंदबाज भी हैं। मिताली ने टीम के रवाना होने की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ईमानदारी से कहूं तो हर कोई अपनी टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज रखना चाहेगा लेकिन विकेट कैसा भी हो भारत हमेशा अपने स्पिनरों पर निर्भर रहा है। ऑस्ट्रेलिया हो या दक्षिण अफ्रीका स्पिनरों ने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है। तीन तेज गेंदबाजों ने भी पिछली दो श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन किया था। आईसीसी महिला विश्व कप २०१७ इंग्लैंड एवं वेल्स में २४ जून से २३ जुलाई के बीच खेला जाएगा। मिताली ने कहा कि टीम का पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा। उन्होंने कहा, हम निश्चित तौर पर विश्व कप जीतना चाहते हैं। हमारी खिला़डी पिछले दो वर्षों से जिस तरह की क्रिकेट खेल रही हैं उस तरह का अच्छा प्रदर्शन करने के लिये यह शानदार मंच है। मिताली ने कहा, इस बार प्रारूप भिन्न है। यह लीग कम नाकआउट आधार पर खेला जाएगा और यह लंबा दौरा है। मैं चाहती हूं कि हमारी खिला़डी एक समय में एक मैच पर ध्यान दें। हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा।
विश्व कप में भारतीय टीम का दारोमदार स्पिनरों पर : मिताली
विश्व कप में भारतीय टीम का दारोमदार स्पिनरों पर : मिताली