दीपिका को होना पड़ा ट्रोल्स का शिकार

दीपिका को होना पड़ा ट्रोल्स का शिकार

मुंबई।छोटे कपड़े पहनने के कारण दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार बनन पड़ा है। हाल ही में दीपिका ने एक मैग्जिन के लिए फोटो शूट करवाया है जिसमें उनके शरीर पर काफी कम परिधान है। उन्होंने ऐसी ही एक तस्वीर अपने इंस्ट्रागाम अकाउंट पर पोस्ट की है और इसके बाद से ही उन्हें लगातार ट्रोल्स का शिकार बनन पड़ा। इस तस्वीर में दीपिका एक सफेद रंग का टू पीस ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं। इस फोटो के पोस्ट करने के बाद दीपिका के खिलाफ सोशल मीडिया यूजर्स ने अभद्र टिप्पणियां भी की।

About The Author: Dakshin Bharat