मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल का कहना है कि वह फिल्म मुन्ना माइकल की शूटिंग के पहले थो़डी घबराई हुई थी। निधि अग्रवाल फिल्म ’’मुन्ना माइकल’’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म मुन्ना माइकल में डांस का चैलेंज स्वीकार ने वाली निधि अग्रवाल ने कहा है कि वो फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहद घबराई हुई थीं। निधि ने बताया मैं शूटिंग के समय बहुत घबराई हुई थी। अभी भी बहुत घबराई हुई हूं क्योंकि यह मेरी पहली पिक्चर है लेकिन सेट पर कास्ट एन्ड क्रू सभी ने मेरा अच्छे से ख्याल रखा। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने टाइगर और जवा़ज जैसों के साथ काम किया। निधि अग्रवाल ने कहा, टाइगर श्रॉफ के साथ स्टेप मैच करना बहुत मुश्किल काम है। बहुत अभ्यास करना प़डा क्योंकि टाइगर श्रॉफ बहुत प्रतिभाशाली हैं।
शूटिंग के पहले घबराई हुई थीं : निधि अग्रवाल
शूटिंग के पहले घबराई हुई थीं : निधि अग्रवाल