आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया

आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया

मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान को उनकी सुपरहिट फिल्म दंगल के लिए ७५वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ५२ वर्षीय अभिनेता को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को दिया जाता है, आमिर को यह सम्मान उनकी वर्ष २०१६ की सबसे ब़डी हिट फिल्म दंगल के लिए दिया गया है। पुरस्कार मिलने के बाद आमिर ने कहा, मैं आज जहां भी हूं इसका श्रेय मेरी सभी फिल्मों के लेखकों को जाता है। मैं यहां निर्देशकों और लेखकों के बेहतरीन काम की वजह से हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। समारोह में मौजूद निर्देशक नीतेश तिवारी ने भी दर्शकों से फिल्म को एक ब़डी हिट बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। समारोह में कपिल देव को भी भारतीय क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वैजयंतीमाला बाली को भारतीय सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।

About The Author: Dakshin Bharat