मुंबई। बॉलीवुड में एक नई हीरोइन मौनी राय की इंट्री हो रही है और इसके पीछे सलमान खान की ब़डी भूमिका है। सलमान खान कई सारे नए एक्टर या यूं कहे कि बॉलीवुड में काम करने का सपना देखने वाले बहुत से लोगों को बॉलीवुड में एंट्री का टिकट दिला चुके हैं. फिर चाहे वो फिल्म हीरो से डेब्यू कर चुके सूरज पंचोली हों, या फिल्म जै हो कि एक्ट्रेस डेजी हो. सलमान ने हमेशा टैलेंटेड लोगों की बॉलीवुड की पहली सी़ढी च़ढने में मदद की है। इस बार सलमान की इस लिस्ट में नया नाम मौनी रॉय का है। मौनी कलर्स चैनल के सीरियल नागिन से काफी फेमस हुई हैं और उसी दौरान बिग बॉस में अपने सीरियल के प्रमोशन के दौरान सलमान से उनकी मुलाकात भी हुई थी। सलमान मौनी की एक्टिंग से काफी प्रभावित थे और इसलिए अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म गोल्ड के लिए सलमान ने अक्षय से मौनी रॉय के ऑडिशन के लिए कहा. ऑडिशन में मौनी के काम से खुश हो कर अक्षय ने उनको अपनी फिल्म में काम करने का मौका दे दिया। अब इस फिल्म की खबरें भी आने लगी हैं और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिलहाल फिल्म गोल्ड के लिए अक्षय और मौनी लंदन में शूटिंग कर रहे हैं।
मौनी राय की बॉलीवुड एंट्री
मौनी राय की बॉलीवुड एंट्री