तेलुगू अभिनेता रवि तेजा एसआईटी के समक्ष पेश हुए

तेलुगू अभिनेता रवि तेजा एसआईटी के समक्ष पेश हुए

हैदराबाद। मशहूर तेलुगू फिल्म अभिनेता रवि तेजा नशीले पदार्थों के ऑनलाइन गिरोह के संबंध में तेलंगाना निषेध एवं आबकारी विभाग के विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। तेजा तेलुगू फिल्म उद्योग के निर्देशकों और अभिनेताओं समेत उन १२ लोगों में से एक हैं जिन्हें एसआईटी ने समन भेजा है। एसआईटी गिरोह के संबंध में दर्ज मामलों में विभिन्न लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रशंसकों के बीच मास महाराजा के नाम से बुलाए जाने वाले तेजा ने कई फिल्में की हैं जिनमें अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मई, दुबई सीनू, किक और डॉन सीनू भी शामिल हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह नशीला पदार्थ नहीं लेते हैं। तेजा ने पुरी जगन्नाध के निर्देशन वाली कई फिल्मों में अभिनय किया है। पुरी फिल्म उद्योग के वह पहले व्यक्ति हैं जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। एसआईटी ने पूर्व में कहा था कि दो जुलाई को नशीले पदार्थों के रैकेट के भंडाफो़ड के बाद पूछताछ के दौरान तेलुगू फिल्म उद्योग के कुछ लोगों के नाम सामने आए। एसआईटी ने १९ जुलाई से लेकर अब तक फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाध, सिनेमैटोग्राफर श्याम के नायडू, अभिनेता पी सुब्बू राजू, तरुण कुमार और पी नवदीप, अभिनेत्री चार्मी कौर और मुमैत खान तथा आर्ट डायरेक्टर धर्मा राव उर्फ चिन्ना से पूछताछ की है। एसआईटी ने जांच के संबंध में नीदरलैंड के एक नागरिक माइक कम्मिंगा को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था तथा उसके पास से नशीले पदार्थ बरामद करने का दावा किया था। एसआईटी ने कल शहर के विभिन्न हिस्सों में छापे मारे थे।

About The Author: Dakshin Bharat