मुंबई। आइसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। इस दौरान फैंस ने खिलाडि़यों का जोरदार स्वागत किया।एयरपोर्ट पर फैंस ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडि़यों के पहुंचने पर इंडिया-इंडिया के नारे लगाए।
कुछ फैंस के हाथ में ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन महिला क्रकेट टीम का स्वागत करता है’ वाले पोस्टर थे जबकि कुछ तिरंगा लहरा रहे थे।हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी, सुषमा वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम राउत और दीपती शर्मा ने मुंबई पहुंची। वहीं, इनके अलावा अन्य खिलाड़ी बुधवार को दोपहर तक पहुंचेंगे।गौरतलब है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंचकर इंग्लैंड के हाथों 9 रन से हार गई थी। लेकिन इस हार के बावजूद भी इन सभी खिलाड़ियों ने तिरंगे का मान और सम्मान बढ़ाया है। इस हार के बाद भी हर जगह इस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ हो रही है। विश्व कप फाइनल में हार की टीस तो सभी भारतीयों के मन में रहेगी ही, लेकिन इस हार के बाद इन सभी खिलाड़ियों पर अब इनाम की बरसात हो रही है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी का ऑफर दिया है। मुख्यमंत्री ने कौर की शानदार पारी के बाद उनके पिता हरमिंदर सिंह को फोन किया था। इसी दौरान उन्होंने नौकरी और 5 लाख रुपए पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा की। वहीं, कौर के पिता हरमिंदर सिंह ने नौकरी के इस ऑफर के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।