पैंथर के लिए बप्पा के दर पहुंचे अभिषेक

पैंथर के लिए बप्पा के दर पहुंचे अभिषेक

जयपुर। अभिषेक बच्चन गणपति को मना रहे है। मंगलवार को उन्होंने जयपुर के प्रसिद्ध मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। दरअसल, जयपुर में २८ जुलाई से प्रो कबड्डी का पांचवां सीजन शुरू होगा। अभिषेक इसमें अपनी टीम पिंक पैंथर के साथ हिस्सा लेंगे। टीम की जीत के लिए उन्होंने मंगलवार को मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। गणेश मंदिर के महंत पं. कैलाश शर्मा ने उन्हें शॉल ओ़ढाकर प्रसाद दिया। उन्होंने अभिषेक को जीत का आशीर्वाद दिया। अभिषेक ने इस मौके पर बताया कि पूरी टीम मुकाबले के लिए तैयार है। जीत के लिए उनकी टीम ने क़डी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका फोकस कबड्डी मैच पर है, फिल्मों के बारे में इसके बाद सोचेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat