मुन्ना माइकल में डांस और एक्शन दमदार

मुन्ना माइकल में डांस और एक्शन दमदार

यरेक्टर शब्बीर खान और एक्टर टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ जैसी हिट फिल्में देने में सफल हो चुकी है. दोनों अब तीसरी बार फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कॉमिक अंदाज में नजर आएंगे. जानते हैं, कैसी बनी है ये फिल्म और फिल्म में क्या कमियां हैं.यह कहानी मुंम्बई के मुन्ना (टाइगर श्रॉफ) की है, जिसे बचपन में कूड़े के ढेर में माइकल (रोनित रॉय) ने पाया था. माइकल उन दिनो बैकडांसर के रूप में काम करता था, लेकिन उम्रदराज हो जाने के कारण उसे ट्रूप से निकाल दिया जाता है. मुन्ना को भी डांस का काफी शौक होता है और अपने सपने को पूरा करने के लिए वो दिल्ली आता है. वहां उसकी मुलाकात गैंगस्टर महिंदर फौजी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होती है. महिंदर, डॉली (निधी अग्रवाल) को इंप्रेस करना चाहता है. इसके लिए वो डांस सीखने मुन्ना के पास आता है. कहानी में ट्विस्ट्स तब आने लगते हैं जब मुन्ना और डॉली को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है.

About The Author: Dakshin Bharat