मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान पूर्व मिस श्रीलंका और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के साथ फिर से काम करते नजर आ सकते हैं। सलमान और जैकलीन फर्नांडिस की जो़डी फिल्म ’’किक’’ में धूम मचा चुकी है। चर्चा है कि नों फिर से साथ नजर आने वाले हैं। दोनों रेमो डिसूजा की अनाम फिल्म में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान एक ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं , जिसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और नौ साल की बेटी है। जैकलीन डांस टीचर के रोल में हैं। रेमो इससे पहले जैकलीन को टाइगर श्रॉफ स्टारर ’’फ्लाइंग जट’’ में निर्देशित कर चुके हैं। रेमो ने बताया, जैकलीन बेहतरीन डांसर हैं और इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं। हम लोग पहले भी सलमान और जैकलीन की जो़डी को स्क्रीन पर साथ देख चुके हैं।‘ सलमान इन दिनों शूटिंग के सिलसिले में मोरक्को में हैं। करीब दो हफ्ते में उनके वहां से लौटने के बाद इस फिल्म की शूटिंग की डेट्स फाइनल की जाएंगी।
जैकलीन के साथ फिर काम करेंगे सलमान
जैकलीन के साथ फिर काम करेंगे सलमान