मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र अभी तक सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नहीं थे लेकिन अब उन्होंने ने भी ट्विटर अकाउंट बना लिया है। र्मेंद्र का ट्विटर हैंडल @aapkadharam नाम से है। हालांकि अब तक उन्होंने अपने अकांउट से एक ही ट्वीट पोस्ट किया है। लेकिन उनके चाहने वालों में आज भी उनका क्रेज बरकरार है तभी तो अब तक उनके 3,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में फिल्म यमला पगला दीवाना-3 के सेट की तस्वीरें शेयर की, जिसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। तस्वीरों में धर्मेंद्र पाजी बाइक चला रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा। बता दें, धर्मेंद्र अभी तक सिर्फ तीन अकाउंट को ही फॉलो कर रहे हैं. रोमांचक बात ये है कि ये तीनों अकाउंट उनके परिवार से हैं। जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और करन देओल शामिल हैं। धर्मेंद्र को ट्विटर से जुड़ने के लिए सनी और बॉबी देओल ने प्रेरित किया। वहीं सनी देओल ने भी एक ट्वीट के जरिए बताया कि आखिरकार उन्होंने और उनके भाई बॉबी देओल ने मिलकर पापा को ट्विटर पर आने के लिए मना ही लिया।
धर्मेंद्र ट्विटर पर आये
धर्मेंद्र ट्विटर पर आये