अमिताभ बच्चन ने केबीसी-9 के सेट से पहली तस्वीरें साझा कीं

अमिताभ बच्चन ने केबीसी-9 के सेट से पहली तस्वीरें साझा कीं

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करो़डपति के नौवें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने केबीसी के सेट से तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेता ने अपने अधिकारिक ब्लॉग और ट्विटर पेज पर तस्वीरें पोस्ट की। बच्चन इस क्विज शो से पिछले १७ वर्षों से जु़डे हुए हैं। इस सीजन के लिए जून में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई थी। केबीसी पहली बार टीवी पर साल २००० में आया था और इसकी मेजबानी बच्चन ने की थी। भारतीय टेलिविजन पर यह उनका पहला शो था।अभिनेता ने केबीसी के दूसरे सीजन की मेजबानी भी की जो टीवी पर साल २००५ में आया था। इस शो के तीसरे सीजन की मेजबानी शाहरुख खान ने की थी। बच्चन एक बार फिर चौथे सीजन से कंप्यूटर जी के सामने आए। इसके बाद से लगातार वह केबीसी को होस्ट कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat