मुंबई। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की हालत अब पहले से काफी बेहतर है लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अभी दो दिनों तक ‘अंडर मेडिकल ऑब्जर्वेशन’ रखा जाएगा। बुधवार की शाम दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें एक्यूट डिहाइड्रेशन और यूरिन इंफेक्शन हुआ था। शुरू में उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया और बाद में स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल के सीईओ रविशंकर ने बताया है कि उनकी हालत अब स्थिर है और डॉक्टर अगले दो दिनों तक उनकी सेहत पर कड़ी निगरानी रखने के बाद ही डिस्चार्ज के बारे में कोई फैसला लेंगे। बढ़ती उम्र के चलते दिलीप कुमार को हाल ही में कई तरह की शारीरिक दिक्कतें हुई हैं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर
दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर