सोशल मीडिया पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक वीडियो के चलते लोगं की आलोचना का शिकार हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो के बारे में लिखा जा रहा है कि एक शिक्षिका को गाने की फरमाइश करने पर सबके सामने वाले बीजेपी सांसद एक हिरोइन के सामने घुटनों के बल बैठ गए। 46 सेकेंड के इस वायरल में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान के साथ लोकसभा सांसद मनोज तिवारी नजर आ रहे हैं। दरअसल 31 जुलाई को शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे थे। ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज हो रही है। प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे इन कलाकारों से मिलने मनोज तिवारी भी पहुंचे थे। यहां पर गायक से सांसद बनने वाले मनोज तिवारी ने शाहरुख और अनुष्का के लिए भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू भी गाया। शाहरुख खान के साथ अनुष्का के लिए गाते-गाते वो घुटनों पर बैठ गए। बीजेपी सांसद की इसी हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स उनपर बरस रहे हैं।
ट्रोल हुए मनोज तिवारी
ट्रोल हुए मनोज तिवारी