नई दिल्ली। अभिनेत्री काजोल ने बॉलीवुड में अपने २५ साल पूरे होने के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। काजोल ने वर्ष १९९२ में आई फिल्म बेखुदी से फिल्म जगत में अपना पहला कदम रखा था लेकिन उन्हें पहचान वर्ष १९९३ में आई फिल्म बाजीगर से मिली। सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए काजोल ने लिखा, बीते २५ साल याद करते हुए। काफी सारा प्यार, काफी लंबे समय तक। सच में बहुत आभारी हूं। काजोल, अभिनेत्री तनुजा और निर्देशक-निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। काजोल वर्ष १९९९ में अभिनेता अजय देवगन के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी दोनों की एक बेटी न्यसा और बेटा युग है। इसके अलावा उनकी बहन तनीषा मुखर्जी भी एक अभिनेत्री हैं। काजोल आखिरी बार ब़डे पर्दे पर वर्ष २०१५ में रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में नजर आई थी और उनकी आने वाली फिल्म वीआईपी२ है जिसमें वह तेलुगु सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आएंगी। फिल्म तेलुगु, हिंदी दोनों में रिलीज होगी।
काजोल ने बॉलीवुड में पूरे किए 25 साल
काजोल ने बॉलीवुड में पूरे किए 25 साल