भारी पड़ सकती है कंगना की बेबाकी

भारी पड़ सकती है कंगना की बेबाकी

मुंबई। कंगना रनौत कभी भी कुछ भी बोल देती है। इसी के चलते कंगना रनौत ने अपने लिए मुश्किलें ख़डी कर ली हैं। शो आपकी अदालत के दौरान कंगना ने हर सवाल का खुलकर जवाब दिया। कंगना ने ऋतिक और आदित्य पांचोली पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने पर्सनल रिश्तों के बारे में भी बातें की। कंगना ने शो के दौरान बताया कि इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही कंगना का दिल एक बार आदित्य के लिए भी ध़डका था लेकिन आदित्य ने कंगना को काफी मारा पीटा था। इंटरव्यू में कंगना ने बताया आदित्य पंचोली ने उन्हें कई बार शारीरिक तौर पर चोट पहुंचाई। इसी को लेकर अब आदित्य भ़डक उठे हैं। उन्होंने कंगना को पागल बताया है। आदित्य का कहना है, उसका क्या कर सकते है? आपने उसका इंटरव्यू देखा क्या? एक पागल ही ऐसे बात कर सकता है?

About The Author: Dakshin Bharat