माधुरी संगीत के क्षेत्र में करेंगी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण

माधुरी संगीत के क्षेत्र में करेंगी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण

मुंबई। बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित अंग्रेजी भाषा में अपनी पहली म्यूजिकल रिकॉर्डिंग (ईपी) द फिल्म स्टार रिलीज करने के लिए तैयार हैं। तू है मेरा एकल गीत के साथ ईपी लॉन्च होगी। माधुरी अपने समर्थकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए उनके लिए यह विशेष गीत गाएंगी। अपने संगीत के सफर की शुरुआत के बारे में माधुरी ने कहा, संगीत शुरुआत से ही मेरे जीवन का एक हिस्सा रहा है। मैं इस बात को लेकर स्पष्ट थी कि मैं निरंतर सहयोग और निस्वार्थ प्रेम के लिए अपने प्रशंसकों का आभार जताने और जश्न मनाने के लिए यह नया अध्याय शुरु करना चाहती हूं। उन्होंने कहा, तो उनकी सराहना का जश्न मनाकर इस यात्रा की शुरुआत करने से बेहतर और क्या होगा। यह नया गीत पश्चिमी पोप गीत और धुनों के साथ शास्त्रीय भारतीय लोक संगीत का फ्यूजन होगा जो पूर्व और पश्चिम को एक साथ पेश करेगा। माधुरी ने कहा, हम कुछ ऐसा बना पाए जो आपकी आत्मा से बात करता है। हम उम्मीद करते हैं कि श्रोता हमारी टीम की क़डी मेहनत की तारीफ करें।

About The Author: Dakshin Bharat