मुंबई। बॉलीवुड के स्टार किड्स इन दिनों ब़डे पर्दे पर लॉन्च की तैयारी में है। सारा अली खान फिल्म ‘केदारनाथ’’ से डेब्यू कर रही हैं। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी जल्द ही नजर आ सकती है। अब इस लिस्ट में एक नाम और जु़ड गया है। वो नाम है शाहरुख खान की बेटी सुहाना का। सुहाना पिछले साल इंटरनेट पर वायरल हुई वीडियो में सिंड्रेला के किरदार से अपनी एक्टिंग की स्किल्स दिखा चुकी हैं। अब सुहाना जल्द ही ब़डे पर्दे पर एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं जिसमें कई नए चेहरों को बॉलीवुड में ब्रेक दे चुके करण जौहर उनकी मदद कर रहे हैं।इसी क़डी में सुहाना आजकल कई बार दोस्तों और परिवार के साथ पब्लिक प्लेस पर स्पॉट की जा रही हैं।सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सुहाना को करण जौहर के ऑफिस में देखा गया जहां उनके साथ कई प्रोफेशनल्स हेयर स्टाइलिस्ट और मेक अप मैन मौजूद थे। सुहाना को बॉलीवुड के टॉप स्टाईिलस्ट ने तैयार कर फोटोशूट भी करवाया। वहीं करण जौहर भी सुहाना को बॉलीवुड के लिए तैयार करने में कोई कसर नहीं छो़ड रहे हैं।
सुहाना की बड़े पर्दे पर एंट्री की तैयारी
सुहाना की बड़े पर्दे पर एंट्री की तैयारी