मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार साजिद खान को मुन्नाभाई सीरीज की फिल्मों में सर्किट का किरदार नहीं निभाने का आज भी अफसोस है। साजिद खान ने १४ साल पहले लिए अपने एक फैसले पर अफसोस जताया है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई फिल्मों में एक्टिंग के ऑफर आए, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिए। लेकिन एक ऑफर को ठुकराने का उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस है। साजिद ने बताया, ‘मुझे राजकुमार हिरानी ने वर्ष २००३ में फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में अरशद वारसी की भूमिका के लिए अप्रोच किया था।
सर्किट का किरदार नहीं निभाने का अफसोस
सर्किट का किरदार नहीं निभाने का अफसोस