मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक डेविड धवन एक बार फिर से गोविंदा के साथ काम करना चाहते हैं। गोविंदा और डेविड ने एक दौर में एक साथ लगभग कई फिल्मों में काम किया है और उनकी लगातार १४ फिल्में हिट हुई थीं। दोनों की सबसे कामयाब जोड़ी थी लेकिन पिछले दिनों दोनों में दूरियां आ गई हैं। डेविड की बात आते ही गोविंदा कई बार अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। गोविंदा ने तो यहां तक कह दिया कि अब वह कभी एक नहीं हो सकते हैं लेकिन जुड़वा २ के ट्रेलर लांच के दौरान जब डेविड से यह पूछा गया कि क्या वह कभी भी फिर से गोविंदा के साथ काम करेंगे। इस पर डेविड ने इस बात से इनकार की बजाय यह कह दिया,क्यों नहीं? डेविड ने कहा कि सच तो यह है कि गोविंदा ऐतिहासिक हैं। वाकई उनका जवाब नहीं था।
गोविन्दा को लेकर फिल्म बनाएंगे धवन
गोविन्दा को लेकर फिल्म बनाएंगे धवन