यल लाइफ से रील लाइफ को जो़ड दिया जाए तो रोमांस देखने वाला होगा। अजय देवगन और काजोल यही दिखाने वाले है। बॉलीवुड में चर्चा है कि बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन एक बार फिर काजोल के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। अजय और काजोल की जो़डी सुपरहिट जो़डी में शुमार की जाती है। अजय ने काजोल के साथ इश्क और प्यार तो होना ही था जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। दोनों आखिरी बार टूनपुर का सुपरहीरो नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ध़डाम हो गई थी। अब सात साल बाद दोनों एक साथ प्रदीप सरकार की फिल्म में दिखने वाले हैं। पहले यह फिल्म कोई और निर्देशित कर रहा था लेकिन बात नहीं बनी। अजय ने बताया कि अब फिल्म प्रदीप सरकार डायरेक्ट करेंगे। निर्देशन कोई करे लेकिन पति पत्नी का फिल्मी रोमांस जरूर देखने वाला होगा।
काजोल और अजय एक ही फिल्म में
काजोल और अजय एक ही फिल्म में