मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म भूमि के अच्छे प्रर्दशन के लिए बुधवार को लोखंडवाला के गणपति पंडाल में अपनी पत्नी मान्यता के साथ गणपति की पूजा करते हुए नजर आए। दोनों ने भगवान गणेश की आरती की और उनका आर्शीर्वाद लिया। संजय दत्त ने पूजा के दुरान कुर्ता पजामा पहना हुआ था वहीं उनकी पत्नी मान्यता सिल्क की सफेद साडी़ में बेहद खूबसूरत लग रही थी। संजय और उनकी पत्नी ने आरती के लिए पंडाल में जाने से पहले कुछ फोटो भी क्लिक करवाए। बॉलीवुड का ये एक्टर 58 साल के हो चुके हैं और उन्होनें अपनी आने वाली फिल्म भूमि में भगवान गणेश के लिए एक गाना गाया है। संजय दत्त की रिकॉर्ड करी हुई ये गणेश भजन इस हफ्ते के शुरूआत तक रिलीज हो जाएगा। कल से मुंबई में दस दिनों के लिए गणेशोत्सव शुरू होने जा रहा है।
संजय दत्त पत्नी मान्यता के साथ पहुंचे बप्पा के शरण में
संजय दत्त पत्नी मान्यता के साथ पहुंचे बप्पा के शरण में