अभिनेत्री प्रियामणि ने रचाई शादी

अभिनेत्री प्रियामणि ने रचाई शादी

चेन्नई। दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियामणि ने अपने ब्वॉयफ्रेंड मुस्तफा राज से शादी कर ली है। प्रियामणि और मुस्तफा ने 23 अगस्त को बंगलुरु में रिजस्ट्रार के ऑफिस में शादी की।प्रियामणि और मुस्तफा कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले ही साल दोनों ने सगाई की थी। मुस्तफा बिजनेसमैन हैं और मुंबई के रहने वाले हैं। इसके अलावा मुस्तफा सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के ऑर्गनाइजर भी हैं।दोनों शादी के बाद बंगलुरु में एक बड़ा रिसेप्शन देंगे जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं। बता दें कि प्रियामणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम नंबर ‘वन टू थ्री फोर’ भी किया था।

About The Author: Dakshin Bharat