मुंबई। आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने अपनी आने वाली फिल्म राजी की कश्मीर में शूटिंग पूरी कर ली है। निर्देशक मेघना गुलजार की इस फिल्म की ४० दिन तक घाटी में शूटिंग की गई। आलिया भट्ट ने ट्विटर पर अपनी टीम के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कश्मीर में फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, शूटिंग खत्म..। ४० दिन बाहर शूटिंग करने के बाद मुस्कुराते चेहरे। टीम राजी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपने सह-कलाकार विक्की कौशल और निर्देशक मेघना गुलजार के साथ भी कश्मीर की एक तस्वीर साझा की। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सेहमत पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू की गई थी।
आलिया, विक्की ने फिल्म राजी की कश्मीर में शूटिंग पूरी की
आलिया, विक्की ने फिल्म राजी की कश्मीर में शूटिंग पूरी की