मुंबई। नवरात्र के मौके पर निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती का पहला पोस्टर जारी हो गया है जिसमें दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगी। पोस्टर में दीपिका पारंपरिक राजसी पोशाक में नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि चित्तौ़ड की रानी को उनके साहस और शक्ति के लिए जाना जाता है। दीपिका ने पोस्टर के साथ लिखा है, देवी पूजा के पहले दिन के अवसर पर, पेश है पद्मावती का पहला लुक। फिल्म में राजा रत्न सिंह की भूमिका निभा रहे शाहिद ने भी पोस्टर साझा किया है।
पद्मावती के पहले लुक में आकर्षक दिखी दीपिका
पद्मावती के पहले लुक में आकर्षक दिखी दीपिका