नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा चोप़डा फिल्म ऐयारी में काम कर रोमांचित है। पूजा चोप़डा फिल्मकार नीरज पांडे की फिल्म ऐयारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम कर रही हैं। पूजा इस बात को लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फिल्म में उनका सर्वश्रेष्ठ निकल कर सामने आएगा। उन्होंने बताया, मैं ’’ऐयारी’’ में अपने किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं। मैं काफी खुश हूं कि मैं अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक नीरज पांडेय के साथ फिर से काम कर रही हूं और इस फिल्म में मशहूर कलाकारों की भरमार है, जैसे नसीरुद्दीन शाह, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर और सिद्धार्थ। मैं काफी आनंदित हूं।‘ पूजा ने बॉलीवुड में अपना रास्ता तय करने की फिलहाल योजना नहीं बनाई है।
ऐयारी में काम कर रोमांचित है पूजा चोपड़ा
ऐयारी में काम कर रोमांचित है पूजा चोपड़ा