कोच्चि। मलयाली फिल्म निर्देशक नादिर शाह से फरवरी में एक अभिनेत्री के कथित अपहरण और उत्पी़डन के सिलसिले में रविवार को पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नादिर शाह अलुवा पुलिस क्लब में जांच दल के समक्ष उपस्थित हुए और उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। क्लब से निकलने के बाद निर्देशक ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मामले में उनकी बेगुनाही साबित करने वाली सभी जानकारी पुलिस को दी। नादिर शाह इसी मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए थे लेकिन उनको बेचैनी महसूस हो रही थी, इस कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी थी। निर्देशक ने कहा कि उनको अब भी लगता है कि अभिनेता दिलीप निर्दोष हैं।
फिल्म निर्देशक नादिर शाह से पूछताछ
फिल्म निर्देशक नादिर शाह से पूछताछ