मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक हंसल मेहता कंगना रनौत को आज के जमाने की श्रीदेवी मानते हैं। हंसल मेहता इन दिनों अपनी कंगना रनौत स्टारर फिल्म ’’सिमरन’’ के प्रमोशन में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि कंगना के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, कम है। वह मुझे आज के जमाने की श्रीदेवी लगती हैं। वह किसी भी किरदार में इस तरह घुस जाती हैं कि उस किरदार को अपने अभिनय से जिंदा कर देती हैं। हंसल मेहता ने कहा , फिल्म का कन्टेंट ही फिल्म का हीरो है और फिल्म की स्टार कंगना रनौत है। उन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर इस फिल्म में न भूल पाने वाला काम किया है। मुझे कंगना रनौत के साथ काम करके बहुत मजा आया। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री है। कहानी की मांग के अनुसार अपने काम में निखार भी लाती रहती हैं। बताया जा रहा है कि ’’सिमरन’’ में कंगना रनौत एक गुजराती महिला की भूमिका निभा रही है जिसका तलाक हो चुका है। साथ ही उसे चोरी करने और जुए खेलने की भी लत है। ’’सिमरन’’ १५ सितंबर को रिली़ज होगी।
कंगना को आज के जमाने की श्रीदेवी मानते हैं हंसल
कंगना को आज के जमाने की श्रीदेवी मानते हैं हंसल