मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की सुपरहिट जो़डी फिर से साथ नजर आएगी। अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने ’’वादी-ए-कश्मीर’’ नाम की लघु फिल्म में काम किया है जिसका मकसद कश्मीर के साथ एकता के संदेश का प्रसार करना है। हेमा मालिनी ने कहा, एक भारतीय के रूप में यह फिल्म मेरा कश्मीर तक पहुंचने और घाटी के हमारे भाई-बहनों के दिलों को छूने का प्रयास है। घाटी के लोगों और कश्मीर की खूबसूरती दर्शाने वाली ’’वादी-ए-कश्मीर’’ केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड की पेशकश है। फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है और गुलजार ने गीत लिखे हैं। प्रदीप सरकार ने इसका निर्देशन किया है। प्रदीप सरकार ने बताया कि ६२ की उम्र में प्यार में प़डना संभव है..मेरे साथ यह तब हुआ, जब मैं कश्मीर से मिला। हालांकि, यह मेरी कश्मीर की पहली यात्रा थी लेकिन ऐसा लगा कि जैसे मैं इस जगह को जानता था। इस फिल्म में कश्मीर की खूबसूरती को उतारने की कोशिश की है।
फिर से नजर आएगी अमिताभ-हेमा की जोड़ी
फिर से नजर आएगी अमिताभ-हेमा की जोड़ी