मुंबई। फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बैडमिंटन खिला़डी साइना नेहवाल के जीवन पर बनने वाली फिल्म में उनकी भूमिका निभाने जा रही हैं और इसके लिए वह दिग्गज खिला़डी के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं। साइना ने श्रद्धा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। श्रद्धा प्रशिक्षण के लिए आज साइना और उनके कोच पुलेला गोपीचंद के पास पहुंचीं। साइना ने फोटो के साथ लिखा है, आज बैडमिंटन प्रशिक्षण सत्र है- मेरे जीवन पर आधारित फिल्म के लिए मैं, श्रद्धा कपूर और गोपी सर। साइना का निर्देशन अमोल गुप्ता करेंगे। इससे पहले उन्होंने स्टेनली का डब्बा और हवा हवाई जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। श्रद्धा की आने वाली एक और फिल्म हसीना दाउद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित है।
फिल्म के लिए साइना के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं श्रद्धा
फिल्म के लिए साइना के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं श्रद्धा