मुंबई। फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा है कि वह अगले साल के मध्य से पूरी तरह एक्शन-ड्रामा पर बन रही फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह पहली बार है जब निर्देशक-अभिनेता की यह जो़डी साथ काम करते दिखेगी। रोहित का कहना है कि रणवीर उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। रोहित ने कहा, मैं अगले साल मई या जून में फिल्म पर काम शुरू करुंगा। यह पूरी तरह एक एक्शन फिल्म है। यह ऐसा क्षेत्र है जिस पर रणवीर ने अब तक काम नहीं किया है और वह इस पर मेरे साथ काम करना चाहते हैं। लोगों को भी यह पसंद आएगा। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस क्षेत्र (एक्शन) में प्रस्तुत करना मुश्किल होगा। सिंघम के निर्देशक ने कहा कि उनकी टीम फिलहाल ्क्रिरप्ट के अंतिम प्रारूप पर काम कर रही है।
रोहित की फिल्म के लिए रणवीर अगले साल से शुरू करेंगे काम
रोहित की फिल्म के लिए रणवीर अगले साल से शुरू करेंगे काम