मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अयान मुखर्जी का कहना है कि फिल्म बह्मास्त्र उनके करियर की सबसे ब़डी फिल्म साबित होगी। करण जौहर के होम प्रोडक्शन की अगली ि़फल्म ब्रह्मास्त्र अब तक की उनकी सबसे अधिक बजट वाली ि़फल्म मानी जा रही है। पहले ि़फल्म का नाम ड्रैगन रखा गया था, लेकिन हाल ही में नए नाम का एलान किया गया है। ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।अयान मुखर्जी , अमिताभ बच्चन ,रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ब्रह्मास्त्र बनाने जा रहे हैं।
कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म है बह्मा : अयान
कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म है बह्मा : अयान