बच्चन का जीवन में बेहद महत्व : तब्बू

बच्चन का जीवन में बेहद महत्व : तब्बू

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर तब्बू का कहना है उनके जीवन में महानायक अमिताभ बच्चन का बेहद महत्व है। अमिताभ बच्चन का बुधवार को ११ अक्टूबर को जन्मदिन है। तब्बू ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा कि बच्चन साहब सिर्फ उनके लिए ही नहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास हैं। अमित जी के साथ ’’चीनी कम’’ जैसी फिल्म ने उनके करियर को नई पहचान दी।तब्बू ने कहा बच्चन साहब के साथ मैंने निर्देशक आर. बाल्की की फिल्म ’’चीनी कम’’ की, वह उपलब्धि मेरी जिंदगी में सबसे ब़डा मील का पत्थर है। मुझे लगता है ’’चीनी कम’’ में अन्कन्वेन्शनल और अनोखी रोमांटिक जो़डी को एक बार फिर से परिभाषित किया गया था। और मैं उस फिल्म का सारा क्रेडिट आर. बाल्की को देना चाहती हूं।तब्बू ने कहा , ’’चीनी कम’’ की ्क्रिरप्ट के लिए मुझे और बच्चन साहब के साथ कास्ट करने के लिए मैं आर. बाल्की का दिल से आभार मानती हूं। बाल्की ने इस फिल्म की कहानी सिर्फ मेरे और अमित जी के लिए ही लिखी थी। यदि हम दोनों में से कोई एक भी उस फिल्म में काम करने से मना कर देता तो बाल्की वह फिल्म कभी नहीं बनाते। मुझे लगता है अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ काम करने के लिए ’’चीनी कम’’ से अच्छी फिल्म मुझे कभी नहीं मिल सकती थी। उस फिल्म में ऐसा खूबसूरत रोमांस था कि आप हमउम्र लोगों में भी ऐसा मजबूत और रोमांस नहीं देख पाते हैं। मैं बहुत खुश और तकदीर वाली हूं कि मुझे बच्चन साहब के साथ ऐसा बेहतरीन काम करने का मौका मिला।

About The Author: Dakshin Bharat