उम्र के आखिरी पड़ाव तक फिल्मों में काम करना चाहती हैैं आलिया भट्ट

उम्र के आखिरी पड़ाव तक फिल्मों में काम करना चाहती हैैं आलिया भट्ट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट उम्र के आखिरी प़डाव तक फिल्मों में काम करना चाहती है। आलिया भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए पांच साल हो गए हैं। हाल ही में आलिया से जब यह सवाल किया गया कि सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्रियों को अब फिल्मों में क्यों नहीं देखते तो उनका जवाब था कि मैं तो अपनी उम्र के आखिरी प़डाव तक फिल्मों में काम करना चाहूंगी। आलिया ने कहा, मेरे अनुसार, अब ट्रेंड बदल रहा है और अब हीरोइनें फिल्मों में लंबे समय तक काम कर रही हैं। फिल्म राइटर्स ऐसी कहानियां ही नहीं लिखते कि उनमें उम्रदराज हो रही हिरोईनों को उनकी उम्र के ऐक्टर्स जैसे सलमान, शाहरुख, आमिर और अक्षय कुमार के साथ कास्ट किया जा सके।

About The Author: Dakshin Bharat